बिजौलियां में रोडवेज बस पर हमला, शीशा तोड़ा, चालक और परिचालक से मारपीट

बिजौलियां में रोडवेज बस पर हमला, शीशा तोड़ा, चालक और परिचालक से मारपीट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां कस्बे में शुक्रवार रात उस समय हंगामा मच गया जब भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस के साथ टक्कर के बाद कुछ लोगों ने चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। आरोपितों ने बस के शीशे तोड़ दिए और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीवान हरिसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा डिपो की बस रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर से बिजौलियां पहुंची थी। बस में चालक नेवरिया निवासी अहमदनूर पुत्र जान मोहम्मद और परिचालक भोपतपुरा निवासी पिंटू पुत्र श्यामलाल बंजारा थे। बस स्टैंड पर सवारियां उतारते समय पीछे से आए एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद नैनसुख व इसके भाई ने साइड को लेकर चालक और परिचालक के साथ बोलचाल कर मारपीट कर दी।

बताया गया कि आरोपितों ने आवेष में आकर बस का आगे और साइड का शीशा तोड़ दिया। साथ ही टिकट और नकदी छीनने का प्रयास किया । पीडि़तों का आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद चालक और परिचालक ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर जांच शुरु कर दी।

Next Story