किंग्सा, एचबीएस और 007 गैंग से जुड़े पांच युवक शांतिभंग में गिरफ्तार

किंग्सा, एचबीएस और 007 गैंग से जुड़े पांच युवक शांतिभंग में गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस द्वारा सक्रिय गैंग के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। इसी के तहत आज तीन गैंग से जुड़े पांच युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में एचबीएस गैंग से जुड़े मुकेश गुर्जर, छोटू गुर्जर व 007 गैंग सक्रिय सदस्य कमलेश जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह मंगरोप थाने के दीवान बाबूलाल ने बताया कि किंग्सा गैंग के रवि उर्फ श्रीराम दमामी और साूने सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों मंगरोप थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं।

Next Story