लूट के मामले में फरार 05 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

भीलवाड़ा।पुलिस थाना सदर व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) भीलवाड़ा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
इस मामले में था वांछित
18 फरवरी 2010 को परिवादी जगदीश प्रसाद पुत्र रामस्वरूप पारीक निवासी आजाद नगर के साथ शाम करीब 7:30 बजे दो युवकों द्वारा लूट की वारदात की गई थी। इस घटना पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
प्रारंभिक जांच में एक आरोपी को 25 फरवरी 2010 को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका साथी राजु उर्फ राजमल पुत्र जगदीश खटीक निवासी दौलतगढ़, थाना आसींद, फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी का कोई सुराग नहीं मिलने पर उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुखबिरों की सूचना एवं तकनीकी निगरानी के आधार पर आज जिला स्पेशल टीम व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार ईनामी अपराधी राजु उर्फ राजमल (33 ) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल कमल किशोर आदि शामिल थे।
