भीलवाड़ा में ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा चला रहे 06 आरोपी गिरफ्तार, 49 मोबाइल-लैपटॉप जब्त

भीलवाड़ा में ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा चला रहे 06 आरोपी गिरफ्तार, 49 मोबाइल-लैपटॉप जब्त
X

भीलवाड़ा । शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बड़ा रैकेट उजागर हुआ है। भीमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में संचालित एक संगठित सट्टा अड्डे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 49 एंड्रॉयड मोबाइल, 03 लैपटॉप, 02 टैबलेट, सट्टे में प्रयुक्त एसेसरिज तथा करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार 29 जनवरी को की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक मकान में दबिश दी, जहां तीन कमरों में बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। कमरों में रखी बड़ी टेबलों पर लैपटॉप व बिजली से जुड़े दर्जनों मोबाइल चल रहे थे, जिन पर आरोपी लगातार सट्टा भाव बता रहे थे और दांव लगवा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों का दुरुपयोग कर आम लोगों को सट्टे के भाव बताकर दांव लगवाया जा रहा था, जिससे एक पक्ष को अवैध लाभ और दूसरे को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा था। सट्टा संचालन में अन्य लोगों की सिम व मोबाइल का भी इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे यह एक संगठित अपराध साबित हुआ।

इस मामले में गोविन्द 42 पुत्र पुरुषोत्तम तेजवानी निवासी सुभाषनगर, चन्दन 25पुत्र जगदीश फतनानी शास्त्रीनगर , तरूण 27पुत्र नरेश कुमार करनानी शास्त्रीनगर , मूलचन्द 40 पुत्र गोविन्दराम शास्त्रीनगर , आरिफ अंसारी 44 पुत्र मोहम्मद असलम मोमीन मोहल्ला थाना भीमगंज तथा कमलेश 31पुत्र धर्मराज कलवानी निवासी नाथद्वारा सराय को गिरफ्तार किया गया है।

भीमगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गहन अनुसंधान प्रारंभ किया है। पुलिस अब सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और ऑनलाइन लेन-देन की कड़ियों की भी जांच कर रही है।

Next Story