जेवर चुरा कर भागे चोरों की कार का एक्सीडेंट, 1 की मौत 2 को पुलिस ने दबोचा
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शादी समारोह से लाखों रुपए की ज्वेलरी के साथ साथ रुपयों से भरा सूटकेस चुराकर फरार हुए चोर खुद ही हादसे का शिकार हो गए। सूटकेस चुकाकर कार से फरार हुए चोरों का कुछ ही दूरी पर जाकर एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया।
मामला देहात थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र का है। यहां स्थित राधिका पैलेस मैरिज गार्डन में सेठ परिवार में शादी का संगीत समारोह चल रहा था। इस दौरान करीब पचास लाख के आभूषण से भरा एक सूटकेस लेकर शातिर चोर फरार हो गए। लेकिन कुछ कि.मी की दूरी पर जाकर ही चोरों की कार हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि कार में कुल 4 चोर सवार थे। इनमें से एक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि, दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक चोर मौके से फरार हो गया। हादसा मैरिज गार्डन से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर घाट पिपरिया के पास हुआ है। चोरों की आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
हालांकि, पुलिस ने चोरी गया लाल सूटकेस चोरों से जब्त कर लिया है। बड़ी चोरी की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी कोतवाली पहुंचे, उन्होंने बताया कि ये शातिर चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के रहने वाले हैं। जो विशे, रूप से शादी समारोहों में घुसकर इसी तरह चोरी की वारदातों को अंजाम देनें में माहिर हैं। एक चोर युग सिसोदिया की मौत हो गई। वहीं, अन्य दो में देवेंद्र और सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, चौथा चोर पुलिस पकड़ से भाग निकला। हालांकि, उसकी पहचान भी रितिक के रूप में कर ली गई है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुटी है।
शादी समारोह के बीच से शातिर चोर चालाकी से लाल सूटकेस ले जाने में सफल हुए, जिसकी कुछ तस्वारें शादी हॉल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुईं। चोर ऑल्टो कार में सूटकेस लेकर फरार हुए थे। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु की। फिलहाल, मामले की शिकायत करने वाले सेठ परिवार को पुलिस द्वारा बुलाया गया। साथ ही, सूटकेस की पुष्टि कराई गई। सूचना पर थाने पहुंचे घर वालों ने सूटकेस का लॉक खोला और सारे जेवरात जस के तस पाए।