रफ्तार का कहर...: डिवाईडर लांघकर फॉर्चुनर ट्रक से टकराई, चालक की मौत
भीलवाड़ा (भेरू गुर्जर) । अजमेर मार्ग पर नानकपुरा के निकट ट्रक और फॉर्चूनर के बीच हुई भींडत में फॉर्चूनर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल ट्रक चालक को भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांडल थानाप्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मांडल से अजमेर की और जा रही फॉर्चुनर चालक नानकपुरा के पास अपना होटल के निकट अचानक अनियंत्रित होकर डिवाईडर लांघकर अजमेर की और से आ रहे ट्रक की केबिन से जा टकराई। जिससे ट्रक चालक अलवर निवासी हाकम खान हो गया। वहीं फॉचूनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गुर्जर ने बताया कि मृतक फॉर्चुनर चालक गोपाल गायरी की प्रतापगढ़ के वार्ड नंबर 1 घोटारसी निवासी के रूप में पहचान हुई है। दुर्घटना के बाद वहां कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। घायल को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।