युवक को ब्लेकमैल कर 10 लाख रूप्ये वसुलने वाली युवती गिरफ्तार

युवक को ब्लेकमैल कर 10 लाख रूप्ये वसुलने वाली युवती गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को ब्लैकमेल कर झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर करीब दस लाख रुपये वसूलने के आरोप में सुनीता ढोली नामक युवती को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आदूण निवासी दिलीप सिंह 37 पुत्र जैल सिंह डोडियाने प्रताप नगर थाने में 24 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नंदकिशोर उर्फ लक्की परिवादी के गांव का रहने वाला है। उससे परिवादी की दोस्ती है। लक्की के परिवार वाले भीलवाडा में रहते हैं। परिवादी का लक्की के घर पर आने जाने के दौरान सुनीता ने उसके मोबाईल नम्बर ले लिये और बार बार कॉल करने लगी। परिवादी के मना करने पर भी सुनीता कॉल करती। इसके चलते वह सुनीता की बातों में आ गया। एक दिन सुनीता ने चन्द्रशेखर आजादनगर में उसके किराये के मकान पर बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया। इसके चलते परिवादी बेहौश हो गया। सुनीता ने परिवादी के अश्लील फोटो व वीडीयो बना लिया और नाजायत तौर पर पैसो की मांग करने लगी। वह परिवादी कोो समाज में बदनाम करने व झुंठा एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकिया देने लगी। इससे वह डर गया। ऐसे में उसने सुनीता को केस रूपये दिये। उसके खाते में भी पैसे ट्रांसफर किये । वह आये दिन उसे को डराने धमकान लगी। वर्ष 2023 में सुनीता के कहने पर परिवादी ने अपनी जमीन बेचकर खाते से पैसे निकालकर सुनीता को केस रूपये दिये, सुनीता व उसके भाई नंदकिशोर उर्फ लक्की ढोली ने फर्दन फर्दन तरीके से परिवादी से 10 लाख रूपये ऐंठ लिये। 19 जून 2024 को सुनीता न परिवादी को चन्द्रशेखर आजादनगर बुलाया । परिवादी वहां गया तो वहां पर सुनीता व लक्की ने मिलकर उसे चाकु दिखाया व कोर्ट में ल गये तथा सुनीता के साथ माला डालने की फोटो खींचकर जबरन कोर्ट में कागजों पर हस्ताक्षर करवाये । इसके बाद भी सुनीता पैसे देने के लिये बार बार परेशान कर रही है। वह फोन करके पैसो की मांग कर रही है।इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के सुपरविजन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच की। इस मामले में आटूण हाल चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी सुनिता 33 पुत्री मदन लाल ढोली को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, एएसआई राजेंंद्र पाल, राधा कृष्ण, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, सुमन, बृज मोहन, राजकुमार शामिल थे।

Next Story