कोटड़ी मेले में कटी कई श्रद्धालुओं की जेबें, 10 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

कोटड़ी मेले में कटी कई श्रद्धालुओं की जेबें, 10 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में आयोजित मेले में कई श्रद्धालुओं की जेबें कट गई। इसे लेकर पुलिस ने 10 संदिग्धों को पकड़ा है। ये लोग प्रदेश के साथ ही हरियाणा के बताये गये हैं।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटड़ी में आयोजित मेले में आये आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जेबों से उचक्कों ने हजारों रुपये की नकदी, मोबाइल आदि सामान उड़ा लिये। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी और इसी के चलते 10 संदिग्ध पकड़े गये । इनमें गोपाल फूलमाली, विक्की फूलमाली, शहंशाह बावरी, नितकमल बावरिया, मनोज वाल्मिकी, रोहताश कुम्हार, गणेश फूलमाली, मंगल फूलमाली, संजय शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपित कोटा, भरतपुर, अलवर और हरियाणा के पलवल जिले के बताये गये हैं। पुलिस इन आरोपितों से जेब तराशी की घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है।

Next Story