तस्करों से जब्त 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को फैक्ट्री की भट्टी में जलाकर किया नष्ट

तस्करों से जब्त 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को फैक्ट्री की भट्टी में जलाकर किया नष्ट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार और अदालती कार्रवाई पूर्ण होने के बाद बुधवार को हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मादक पदार्थ नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में में करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को आग के हवाले किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में तस्करी के विभिन्न मामलों में बीते कुछ सालों में जब्त किए गए अफीम डोडा चूरा को अदालती कार्यवाही पूर्ण होने पर नष्ट किया गया। हमीरगढ़ थाना सर्किल में स्थित चारभुजा नामक फैक्ट्री में पुलिस अधीक्षक सिंह, एएसपी पारसमल जैन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर बिश्नौई आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया। जिले के विभिन्न थानों के मालखानों में बीते कुछ सालों में यह डोडा-चूरा तस्करों से जब्त किया गया था। इस दौरान नष्ट किए गए डोडा चूरा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

Next Story