बड़ा हादसा: तेलंगाना: केमिकल प्लांट के रिएक्टर में धमाका,10 मजदूरों की मौत, कई जख्मी

X
By - भारत हलचल |30 Jun 2025 12:24 PM IST
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयंकर हादसा हुआ. यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ, देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया. हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा गिरे. यह हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ.
Next Story
