खून से लथपथ अजमेर!: ससुराल भेजने के विवाद में दो महिलाओं को पिकअप से कुचला, 10 घायल

अजमेर। रिश्तों के बीच पनपा मामूली विवाद किस कदर खूनी हो सकता है, इसका भयावह नजारा अजमेर के कायड़ चौराहे पर देखने को मिला। एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास देर रात ससुराल भेजने की बात पर रिश्तेदारों के दो गुटों में शुरू हुआ झगड़ा, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत का सबब बन गया। आरोप है कि आक्रोशित हमलावरों ने पिकअप से कुचलकर दोनों महिलाओं की जान ले ली।
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक, कायड़ चौराहे के पास एक बंजारा परिवार में शादी समारोह चल रहा था। रात करीब 1 बजे किशनगढ़ की बंजारा बस्ती से आए कुछ लोग और मेजबान परिवार के बीच महिला को ससुराल भेजने को लेकर तीखी तकरार हुई। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई और फिर दरिंदगी की हद पार करते हुए हमलावरों ने पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल कर लिया।
खून की होली: घर से बाहर निकली और चढ़ाई गाड़ी!
मृतक महिलाओं के भाई सलमान ने पुलिस को दिए बयान में दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रात एक बजे दो गाड़ियां आईं। "दोनों बहनें घरों से बाहर निकलीं और उन पर जानबूझकर पिकअप चढ़ा दी गई। वे हमें सबको जान से मारने की कोशिश कर रहे थे।" सलमान ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी इन लोगों के बीच गाली-गलौज हुई थी, जो इस जघन्य घटना का आधार बनी।
मीनाक्षी और पिंकी की दर्दनाक मौत
पिकअप की चपेट में आकर 30 साल की मीनाक्षी और 18 साल की पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि इलाज के समय ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस खूनी संघर्ष में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी (वाहन चालक) की तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
