दिनदहाड़े लूट,: शराब दुकान कर्मचारी से 10 लाख रुपये से भरा बैग छीना

महू MP कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ी लूट की वारदात हुई। ड्रीमलैंड चौराहे स्थित एक निजी बैंक से 10 लाख रुपये निकालकर बाहर आए शराब दुकान के कर्मचारियों से अज्ञात बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। घटना दिनदहाड़े होने के बावजूद कई बिंदुओं पर संदिग्ध मानी जा रही है, जिसे लेकर पुलिस भी सतर्क है।
जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी तीन कर्मचारी हर्षित, गौरव और रौनक बैंक से रुपये निकालने पहुंचे थे। उन्होंने 10 लाख रुपये निकाले ही थे कि दो बाइक सवार अचानक आए और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपटकर तेज रफ्तार में भाग निकले। घटना कुछ ही सेकंड में घट गई।
लूट के बाद कर्मचारियों ने तुरंत अपने ठेकेदार बद्री फौजी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी राहुल शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। थोड़ी देर बाद एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों तथा परिस्थितियों का निरीक्षण किया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच पुलिस ने लूट की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल घटना में कई पहलू संदिग्ध माने जा रहे हैं।पुलिस टीम कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और बैंक से लेकर आसपास की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। जांच आगे बढ़ने के साथ पुलिस जल्द ही घटनाक्रम की वास्तविकता सामने लाने की कोशिश कर रही है।
