दिसंबर की शुरुआत में राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपए सस्ता

दिसंबर की शुरुआत में राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपए सस्ता
X

जयपुर साल 2025 के आखिरी महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक और राहत दी है। दिसंबर की शुरुआत से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती की गई है।

नई दरों के अनुसार, राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1618.50 रुपए से घटकर 1608.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले नवंबर में भी 5 रुपए की कमी की गई थी। यानी लगातार दो महीनों में कुल 15 रुपए की राहत मिली है।

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों की नई रेट लिस्ट में यह बदलाव लागू कर दिया गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

Next Story