टॉप 10 सूची में शामिल डोडा-चूरा तस्करी का वांछित आरोपित गिरफ्तार, 15 हजार रुपये का घोषित था ईनाम

टॉप 10 सूची में शामिल डोडा-चूरा तस्करी का वांछित आरोपित गिरफ्तार, 15 हजार रुपये का घोषित था ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल डोडा-चूरा तस्करी का वांछित आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एक साल से फरार चल रहे इस आरोपित पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने वांछित अपराधियों की धर पकड के लिए एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन व सुभाषनगर थानाधिकारी शिवराज गुर्जरके नेतृत्व में टीम गठित की। इसी के तहत डीएसटी टीम ने डोडा-चूरा तस्करी के मामले में एक साल से फरार और टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल चित्तौडग़ढ़ जिले के भादसोड़ा निवासी कालूराम जाट 44 पुत्र डालीचंद जाट को दबोच कर सुभाषनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिसन े बताया कि पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया ने 31 मार्च 24 को नेशनल हाइवे 48 पर पुर ओवरब्रिज के नीचे नाकाबंदी के दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आये कंटेनर से 564 किलो 200 ग्राम मय स्टील के पुराने बर्तन के स्क्रेप माल के साथ जब्त कर चालक काजलहेडी, फ तेहाबाद हरियाणा निवासी रोहताश 35 पुत्र कृष्णकुमार विश्नौई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपित कालूराम जाट की पुलिस को तलाश थी।

वेशभूषा बदलकर छह दिन जुटी रही टीम

जिला स्तर पर गठित डीएसटी टीम ने ईनामी आरोपित कालूलाल जाट की गिरफ्तारी के छह दिन तक भादसोड़ा में वेशभूषा बदलकर आसूचना संकलित कर तकनिकी सहायता से आरोपित को तलाश करती रही। आरोपित के बारे में जानकारी मिलते ही डीएसटी ने उसे दबोच लिया ओर सुभाषनगर थाने ले आई।

ये थे टीम में शामिल

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, डीएसटी टीम प्रभारी ओमप्रकाश, ऋषिकेश कांस्टेबल विशेष योगदान, अमृतसिंह विशेष योगदान, अंकूर, लोकेश शर्मा, सत्यपाल शामिल थे।

Next Story