बड़ा हादसा: झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत,16 झुलसे

झांसी  मेडिकल कॉलेज में  भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत,16 झुलसे
X

झांसी। झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात कहर की रात बन गई। न्‍यू बोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट में आग लग जाने से 10 नवजात शिशुओं की जलने से मौत हो गई जबकि 16 बच्चे बुरी तरह झुलस गए, अचानक हुई इस घटना से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और मौत अपना खूनी खेल खेलती रही। जिन शिशुओं को इस दुनिया में आए चंद दिन ही हुए थे, उन्‍हें इस तरह से रूखसत होने की घटना के बारे में जानकर सभी अवाक रह गए हैं।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ने कहर बरपा दिया। अचानक आग लगने से निक्कू वॉर्ड में भर्ती 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी। इनकी संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।


मेडिकल कॉलेज के निक्कू (न्यू बोर्न इण्टेसिव केयर यूनिट) वॉर्ड में लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों को गहन चिकित्सा में रखा गया है। रात लगभग 10.40 बजे वॉर्ड में अचानक आग लग गयी। धुएं का गुबार देख परिजन भर्ती बच्चों को गोद में उठाकर भागने लगे।




एक के बाद एक करके 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उधर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।सेना भी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और वॉर्ड की खिड़की के कांच तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 10 बच्चों ने दम तोड़ दिया। यदि समय रहते अलार्म बज जाता तो हादसा बड़ा होने से पहले रोका जा सकता था।

Next Story