भीलवाडा पुलिस ने तोड़ दी नशे के सौदागरो की कमर, अभियान के तहत 10 करोड़ का गांजा, स्मैक व डोडा-चूरा व 6 वाहन किये जब्त, सात तस्करों को दिखाई हवालात

भीलवाडा पुलिस ने तोड़ दी नशे के सौदागरो की कमर, अभियान के तहत 10 करोड़ का गांजा, स्मैक व डोडा-चूरा व 6 वाहन किये जब्त, सात तस्करों को दिखाई हवालात
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ने तस्करों की कमर तोड़ दी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने दस करोड़ का गांजा ही नहीं, बल्कि डोडा-चूरा व स्मैक के साथ ही छह वाहन जब्त कर सात तस्करों को हवालात दिखाई है।

पुलिस के अनुसार, भीलवाडा पुलिस ने नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के तहत 10 करोड कीमत का 1645 किलोगा्रम गांजा तथा 200 किलोग्राम डोडा चुरा के साथ ही 3 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर जब्त किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त 2 ट्रक, 3 कार व 1 मोटर साईकिल भी जब्त की। इन मामलों में सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इन कार्रवाईयों को अंजाम देते हुये मांडल पुलिस ने कार से 131 किलो 600 ग्राम डोडा-चूरा व कार जब्त की। गुलाबपुरा पुलिस ने जीवराज तेली को गिरफ्तार एक ग्राम 100 मिलीग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया। रायला पुलिस ने चेतन सिंह चौहान को 240 किलो डोडा-चूरा परिवहन करते ब्रेजा कार के साथ दबोच लिया। इसी तरह जहाजपुर पुलिस ने शिवराज घारू को एक ग्राम 750 मिलीग्राम स्मैक के साथ, पंडेर पुलिस ने कैलाशचंद्र कुम्हार को 4 किलो 952 ग्राम डोडा-चूरा के साथ बाइक सहित, जबकि बनेड़ा पुलिस ने भैंरू गुर्जर को 18 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार किया है।

Next Story