स्कॉर्पियो लूट के मामले में10 हजार का इनामी जाहिर मेव गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। उज्जैन से अजमेर के लिए किराए से ली गई स्कॉर्पियो लूटने के मामले में पुर थाना पुलिस ने₹10000 के इनामी जाहिर मेव को गिरफ्तार किया है।
पुर थाना पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो लूट का मामला बड़नगर रोड उज्जैन निवासी अनिल पुत्र घनश्याम बैरागी ने 28 फरवरी को दर्ज करवाया था। बैरागी से चार लोगों ने उज्जैन से अजमेर के लिए स्कॉर्पियो किराए पर ली। भीलवाड़ा में चित्तौड़ बाईपास पर स्कॉर्पियो में बैठे अनजान लोगों में से एक ने उल्टी का बहाना कर स्कॉर्पियो को रुकवाया। इसके बाद पारिवारिक चालक बैरागी को गाड़ी से नीचे उतार कर मारपीट की। उसे, हाथ पैर और मुंह बांधने के बाद बंदूक निकालकर धमकाया और उसे हाईवे से साइड में ले जाकर पटक दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने चालक बैरागी से ₹7000 और मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो भी लूट ली। फरार हो गए। पुलिस ने बैरागी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।इस मामले में रामनिवास, शहारुद्दीन, मुख्तार उर्फ मुकीम मेव और शैलेश भामरे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जाहिर उर्फ जहिर मेव व भूरा उर्फ यूनीस मेव निवासी मुंगसका, थाना पहाड़ी जिला डीग फरार चल रहे थे। इनमें से एक आरोपी जाहिर उर्फ जहिर पुत्र समसू मेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित जहिर पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।
