मादक पदार्थ तस्करी मामले में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

X
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। मादक पदार्थ तस्करी एक मामले में 10 हजार रुपए के इनामी राजू जाट को गिरफ्तार किया है।
गंगापुर पुलिस के अनुसार के 11 जून 2023 को गंगापुर थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर लोकेश जाट संजय जाट निर्मल आचार्य राजेंद्र चौधरी व शिवलाल के ब्रेजा वाहन से 169.460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ ही एक स्विफ्ट कार और बाइक को जप्त किया था। इस मामले में रघुनाथपुरा ( भोली खेड़ा )निवासी राजू 35 पुत्र बरदी जाट घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। डीएसटी और गंगापुर पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के शनि महाराज मंदिर एरिया क्षेत्र से आरोपित राजू जाट को डिटेन कर गंगापुर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद राजू को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
