दुपहिया वाहन चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार – 10 बाइक बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर दस बाइकें बरामद की हैं। बरामद वाहन शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए थे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पीड़ित की रिपोर्ट से खुली चोरी की कड़ी
हरीजन बस्ती निवासी अनुराग सिंगोलिया 22 नवंबर को डांगी फैक्ट्री के पास स्थित जूते की दुकान पर गया था। उसने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की, लेकिन कुछ देर बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। अनुराग ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच दीवान रतनलाल शर्मा को सौंपी गई।
एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने लगाया सुराग
शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एएसपी पारस जैन के निर्देशन और डीएसपी सिटी सज्जन सिंह के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने लगातार प्रयास कर छोटी पुलिया निवासी सौरभ उर्फ पंकज 24 पुत्र हरीराम प्रजापत को दबोच लिया।
आरोपित की निशानदेही पर बरामद हुई दस बाइकें
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने अनुराग की बाइक सहित कई अन्य वाहन चोरी किए थे। उसकी निशानदेही से पुलिस ने कुल दस दुपहिया वाहन बरामद किए।ये बाइकें प्रताप नगर, कोतवाली और सुभाषनगर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।
टीम को सफलता
चोरी का खुलासा करने वाली टीम में दीवान रतनलाल के साथ पारसमल, चंद्रपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
