फिर तोड़ी 100 अवैध कोयला भट्ठियां, चलता रहेगा बुलडोजर

फिर तोड़ी 100 अवैध कोयला भट्ठियां, चलता रहेगा बुलडोजर
X

भीलवाड़ा। जिले के करेडा इलाके मेंअवैध कोयला भट्टियां पर शनिवार को दूसरे दिन भी प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखते हुए 100 भट्टियों पर बुलडोजर चलाया।


तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया- करेड़ा क्षेत्र के चिलेश्वर व कांजी का खेड़ा गांव में खातेदारी व बिलानाम जमीन पर लंबे समय से चल रही अवैध कोयला भट्टियों पर कार्रवाई की जा रही है। दूसरे दिन भी 100 अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त किया गया। आगे भी इसी तरह अवैध भट्टियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Story