सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन पर दर्जन भर कॉलोनियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 100 फीट रोड निर्माण का होगा लोकार्पण ,खर्च होगे 467 करोड़
X
By - भारत हलचल |4 Sept 2025 6:00 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर गायत्रीनगर क्षेत्र की कॉलोनियों के लोगों को शुक्रवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। नगर विकास न्यास पुराने एमटीएम मिल से पांडु के नाले तक 100 फीट चौड़ी सड़क और विद्युत लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू करने जा रहा है।
नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क निर्माण के लोकार्पण का कार्यक्रम शुक्रवार सुबह रखा गया है, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल होंगे। इस परियोजना पर चार करोड़ 67 लाख 55 हजार रुपये का खर्च आएगा। विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सड़क बन जाने से पुलिस लाइन, गायत्रीनगर, चपरासी कॉलोनी, मालोला रोड और एक दर्जन अन्य कॉलोनियों के लोगों को आवाजाही में आसानी और सुविधा मिलेगी।
Next Story
