वॉटर पार्क में चलाया बुलडोजर, 100 लोगों ने मचाया उत्पात, फायरिंग की

X

चित्तौड़गढ़ (पियूष मूंदड़ा-राजेश जोशी)। चित्तोड़ भीलवाड़ा रोड पर गंगरार के निकट वाटर पार्क में करीब 100 लोग जेसीबी लेकर घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतने लोगों के घुसने और हंगामा करने से वहां मौजूद लगभग 500 विजिटर्स में अफरातफरी मच गई। जबरन घुसे लोगों और वॉटर पार्क के स्टाफ के बीच हाथापाई हो गई। इसमें पूर्व प्रधान सहित छह लोग घायल हो गए। मामला गंगरार थाना में भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित किंग्स वॉटर पार्क का है।




किंग्स वॉटर पार्क में एंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। विवाद की जानकारी मिलने के बाद पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव वाटर पार्क पहुंचे थे। इस दौरान समझाइश करने गए गंगरार के पूर्व प्रधान और स्टाफ के बीच झगड़ा हुआ। इसमें पूर्व प्रधान का हाथ फैक्चर हो गया। वहीं वाटर पार्क के स्टाफ के भी चोट लगने की बात सामने आई लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और वाटर पार्क में तोड़-फोड़ कर दी। इस यहां बातचीत के दौरान विवाद और बढ़ गया। मौके पर स्थित हाथापाई हो गई। आपसी मारपीट में पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के हाथ में गंभीर चोट लगी। वहीं एक दो अन्य के भी घायल होने की जानकारी मिली। पूर्व प्रधान और घायलों को उपचार के लिए गंगरार चिकित्सालय ले जाया गया।

विवाद की जानकारी पर वाटर पार्क में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और यहां पहुंचे लोगों ने वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गंगरार पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र प्रताप तथा गंगरार सीआई मोतीराम सारण मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। यहां दोनों पक्षों से समझाइश की। दोनों ही पक्षों को पुलिस थाने में रिपोर्ट देने को कहा है। गंगरार पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों से समझाईश कर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि वॉटर पार्क में फ्री में घुसने को लेकर विवाद हुआ था। इन लोगों का कहना था कि हम लोकल हैं तो हमारी एंट्री फ्री में होनी चाहिए।

जेसीबी चलाकर की तोड़फोड़, फायरिंग की बात भी आई सामने

डीएसपी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया- चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर किंग्स वॉटर पार्क स्थित है। जहां गुरुवार को कुछ युवक फ्री में एंट्री कर नहा रहे थे। इस दौरान वॉटर पार्क के स्टाफ ने युवकों को टोका और मारपीट कर दी। इससे गुस्साए युवकों ने अपने साथियों को सूचना दी। इसके बाद सोनियाणा सहित आसपास के गांवों के करीब 100 युवक जेसीबी लेकर वॉटर पार्क पहुंचे और पूरे परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। प्रथम दृष्टया फायरिंग होने की बात भी सामने आई है। उसकी जांच कर रहे हैं।

हंगामे से घबरा गए लोग

वॉटर पार्क में अचानक तोड़फोड़ और हंगामे से वहां नहाने आए लोग दहशत में आ गए। लोग अपनी जान बचाकर अधनंगे ही इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उत्पात करने वाले युवकों की संख्या अधिक होने से मौके पर और पुलिस बल बुलवाया गया। तोड़फोड़ करने के बाद सभी उत्पाती युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वॉटर पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। युवकों की तलाश शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया ।

बच्चों से बदतमीजी का आरोप

मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। साडास निवासी संजय वैष्णव पुत्र छीतर दास वैष्णव ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह और उसके साथी देवीलाल जाट (पूर्व प्रधान) भीलवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि किंग्स वॉटर पार्क में छोटे बच्चों के साथ वहां के कर्मचारी बदतमीजी कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। उनको बचाने के लिए जब वह अंदर गए तो पाया कि गंगरार थाना क्षेत्र के सादी और सोनियाणा गांव के युवकों के साथ मारपीट हो रही है। उन्होंने सुखदेव गुर्जर, दिलीप गुर्जर, राहुल सिंह, बाबू लाल गुर्जर, जगदीश, लादू गुर्जर सहित कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

पूर्व प्रधान पर धमकी देने और तोड़फोड़ का आरोप

दूसरे पक्ष तिलक नगर, भीलवाड़ा निवासी दिलीप गुर्जर पुत्र शंभुलाल ने रिपोर्ट दी है कि वह वॉटर पार्क के गेट पर खड़े होकर विजिटर्स के टिकट चेक कर रहा था। इसी दौरान पूर्व प्रधान अपने कुछ साथियों के साथ वहां आए और बिना टिकट चेक कराए अंदर जाने लगे। जब टिकट मांगा तो राजनीतिक पद को लेकर धमकी दी और फोन करके कई अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। फिर वॉटर पार्क में अंदर घुसकर जेसीबी से तोड़फोड़ की। काउंटर से रुपए भी ले लिए।

दिलीप गुर्जर ने पूर्व प्रधान के अलावा रोशन जाट, प्रकाश जांगिड़, राधा कृष्ण गुर्जर, संजय वैष्णव, सुरेंद्र सिंह, भैरू गुर्जर, कन्हैयालाल सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वॉटर पार्क के कर्मचारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि इस पूरे हंगामे के दौरान करीब 500 लोग पार्क में मौजूद थे।

उधर गंगरार से ठाकुर सालवी के अनुसार उक्त मारपीट में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित लोगों ने उंडवा क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में खड़ी एक जेसीबी व ट्रैक्टर में आग लगा दी। जिससे वहां भी अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Next Story