अरुणाचल प्रदेश: 1000 फीट गहरी खाई में ट्रक गिरा, 21 की मौत; जिंदा बचे शख्स ने दो दिन पैदल चलकर दी सूचना

-
अनजॉ (अरुणाचल प्रदेश)। अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले के हयुलियांग इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। एक ट्रक लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें ड्राइवर, क्लीनर समेत 21 लोगों की मौत हो गई।
बचाव दल अब तक 18 शव बरामद कर चुका है।
यह हादसा 8 दिसंबर की रात हुआ था, लेकिन इलाके की दुर्गम स्थिति के कारण जानकारी देर से सामने आई।
दो दिन पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा घायल व्यक्ति
हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद किसी तरह खाई से बाहर निकलने में सफल रहा। वह दो दिन तक घने जंगलों और पहाड़ी रास्तों में पैदल चलते हुए चिपरा GREF कैंप पहुंचा, जहां उसने जवानों को हादसे की सूचना दी।
आर्मी को मौके तक पहुंचने में लगे 10 घंटे
सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हादसे वाली जगह चगलगाम से करीब 12 किमी आगे, बेहद पहाड़ी और घने जंगलों वाले इलाके में है।
यहां आवाजाही बेहद कम होती है, जिससे बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में 10 घंटे से ज्यादा समय लगा।
