बलेनो कार से 102 किलो डोडा-चूरा जब्त, चित्तौडग़ढ़ का एक तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़लियास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बलेनो कार से 102 किलो 590 ग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चित्तौडग़ढ़ जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के आदेश और एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बड़लियास थाने के कार्यवाहक प्रभारी जय सुल्तान सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार को एनएच 758 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सवाईपुर चौकी के कांस्टेबल श्रवण कुमार व मुकेश कुमार कोटड़ी चौराहा, सवाईपुर पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बीगोद की ओर से एक बलेनो कार तेजगति से आई, जिसमें दो लोग सवार थे। संदिग्ध प्रतित होने से दोनों कांस्टेबल ने पीछा कर सवाईपुर चौकी के सामने बेरिकेट्स लगाकर कार को रुकवाया। दोनों व्यक्ति भागने लगे। इस पर कांस्टेबल ने चालक को पकड़ लिया, जबकि साथी भाग गया। चालक ने खुद को चित्तौडग़ढ़ जिले के गेहर का चौक, साडास निवासी राहुल तेली पुत्र गिरधारी लाल तेली और फरार साथी का नाम हितेश चौधरी बताया। कार में पीछे की सीट पर दो व डिक्की में तीन काले रंग के प्लास्टिक कट्टे पड़े थे। इन कट्टों में डोडा-चूरा भरा होने से उच्चाधिकारियों की सूचना पर बड़लियास थाने के कार्यवाहक प्रभारी जय सुल्तान सिंह, बड़लियास थाने के कांस्टेबल शैतान सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। कार की तलाशी ली तो उसमें पांच कट्टों में 102 किलो 590 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर चालक राहुल तेली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपित से डोडा-चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ के साथ ही फरार आरोपित हितेश चौधरी की तलाश कर रही है।
