आईपीएस ने मकान पर दी दबिश, 109 किलो गांजा के साथ एक को दबोचा

भीलवाड़ा बीएचएन। आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बलाईयों का झोंपड़ा गांव के एक मकान पर दबिश देकर 109 किलो 86 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के आदेश व एएसपी पारस जैन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मांडलगढ़ थाना प्रभारी आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन को मुखबिर से सूचना मिली कि बलाईयों का झोंपडा में चम्पा लाल 64 पुत्र माधु लाल ओड के मकान में अवैध गांजा मादक पदार्थ की खेप पडी है। सूचना पर आईपीएस जैन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां चंपालाल उपस्थित मिला। पुलिस ने नियमानुसार मकान की तलाशी ली जहां कट्टों में भरा हुआ गांजा मिला। वजन करवाने पर गांजा 109 किलो 86 ग्राम पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर चांपालाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने चंपालाल से अवैध गांजे की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि गांजा उसके गांव के ही शिवलाल उर्फ शेवालाल ओड व उसकी पत्नि लीला ने उसके घर पर लाकर रखा था । चंपालाल ने कबूला कि इसके बदले में उसे रुपये दिये। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में आईपीएस जतिन जैन के साथ कांस्टेबल सुरेंद्र, सवाईदान, राजेंद्र, तेजाराम, अशोक, दीपक व महिला कांस्टेबल सरोज शामिल थे।

Next Story