टॉपी लेने गई 11 साल की बालिका से रेप की कोशिश, प्रौढ़ पर केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |19 Jun 2024 8:39 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। दुकान पर टॉपी लेने गई 11 साल की बालिका के साथ रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यह आरोप अधेड़ उम्र के दुकानदार पर लगे हैं। वहीं दुकानदार ने भी जातिगत अपमानित करने के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
बीगोद थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 11 साल की एक बालिका टॉपी लेने दुकान पर गई थी। दुकानदार मूलचंद 60 इस बालिका को एक वाटिका में ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश की। बालिका ने घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दी।
थाना प्रभारी का कहना है कि दुकानदार ने भी उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दी है। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Tags
Next Story
