बागेश्वर धाम में फिर हादसा,: बारिश से दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक 11 घायल

X
By - भारत हलचल |8 July 2025 8:45 AM IST
छतरपुर ।जिले में मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे की दीवार गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि, बागेश्वर धाम में बीते 6 दिन में बारिश के चलते हुआ यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश के कारण पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।
छतरपुर सीएमएचओ आर.पी. गुप्ता ने बताया, “आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है। इनका चल रहा है। 10 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। 1-2 लोगों को ज्यादा चोट आई है।”
Next Story
