पांच हजार रुपये का इनामी केसर सिंह पंजाब से गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का स्क्रैप गायब करने का है आरोप

पांच हजार रुपये का इनामी केसर सिंह पंजाब से गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का स्क्रैप गायब करने का है आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी केसरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करीब 11 लाख से अधिक के एमएस स्क्रैप माल को गायब करने का आरोप है। पुलिस ने उसे पटियाला (पंजाब) से दबोचा।

यह था मामला

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के अनुसार, 08 जनवरी 2022 को डांग का खेड़ा (करेड़ा) निवासी मनोहरलाल कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भैरूनाथ स्क्रैप एंड मेटल फर्म से ट्रक में भरा गया 25,230 किलो एमएस स्क्रैप , जिसकी कीमत 11,09,611 रुपये थी, उसे मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) भेजा गया। लेकिन ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने मिलीभगत कर माल गायब कर दिया ।इस पर करेडा थाने में धारा 406, 420 भादसं में मामला दर्ज हुआ। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

पटियाला से दबोचा वांछित आरोपित को

एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सहाड़ा पूरणमल मीणा के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने वैज्ञानिक व पारंपरिक पुलिसिंग का उपयोग करते हुए गुप्त सूचनाएं जुटाईं,मोबाइल नंबर और ष्टष्ठक्र का विश्लेषण करते हुये सहयोगियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी। पुलिस ने लोकेशन मिलने पर मूलतया पिंड खुराना, संगरुर पंजाब हाल नामधारी कॉलोनी, समाना पटियाला निवासी केसर सिंह 67 पुत्र सुखदेव सिंह जमींदार सिख को गिरफ्तार कर लिया।

इस टीम ने दबोचा केसर को

थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, कांस्टेबल प्रदीप डारा, कृष्ण कुमार, संजय व पिंटू।

Next Story