डॉ पंकज 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की धमकी ,जयपुर के डाक्टर के नाम पर वसूली

डॉ पंकज 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की धमकी ,जयपुर के डाक्टर के नाम पर वसूली
X



भीलवाड़ा अंकुर विजय । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर पंकज छीपा को 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने आयुष्मान योजना में अनियमितता के नाम पर तिलक नगर स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के मैनेजर को धमकाया और कहा कि अस्पताल में बड़ी गड़बड़ियों की वजह से 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।



सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर पंकज ने यह धमकी जयपुर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर कुलदीप के नाम पर दी और कहा कि 11 लाख रुपये देने पर मामला निपटा देंगे। लगातार परेशान होने पर हॉस्पिटल के मैनेजर ने एसीबी से संपर्क किया। शिकायत की पुष्टि के बाद आज एसीबी ने डॉक्टर पंकज छीपा को रंगे हाथों 11 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। इस गिरफ्तारी के बाद चिकित्सा क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जांच में एसीबी अब यह पता लगा रही है कि राशि जयपुर के डॉक्टर कुलदीप के नाम पर ली जा रही थी और इसमें कुलदीप तथा अन्य लोग कहां तक शामिल हैं।


यह कार्रवाई एसीबी के डीएसपी नरपत सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके ठिकानों पर तलाशी की संभावना भी है।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आयुष्मान योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


ये भी चर्चा

साथ ही शहर के अन्य अस्पतालों से भी इसी तरह की वसूली की गई, जिसमें 23 लाख रुपये तक की राशि ली गई, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

Next Story