फायनेंस कर्मचारी से 1.15 लाख रुपये लूटे, महिला समूह लोन की थी राशि
भीलवाड़ा बीएचएन। महिला समूह से लोन की राशि एकत्रित कर कंपनी के कार्यालय जा रहे कर्मचारी से तीन बाइक से आये आधा दर्जन बदमाशों ने धक्का-मुक्की कर 1 लाख 15 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। लूट की यह वारदात स्वरुपगंज व बराटिया गांवों के बीच बनास नदी क्षेत्र में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
हमीरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयास फायनेंस कंपनी गांवों में महिलाओं को समूह लोन देती है। इस कंपनी में कार्यरत राजपाल सिंह हमीरगढ़, गाडरमाला व बराटिया सहित अन्य गांवों से समूह लोन की किश्तें एकत्रित कर बाइक से कंपनी के कार्यालय जा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे वह स्वरुपगंज और बराटिया के बीच बनास नदी क्षेत्र में पहुंचा था कि तीन बाइक से आये आधा दर्जन बदमाशों ने राजपाल सिंह को घेर लिया। उसके साथ धक्का-मुक्की करने के बाद ये बदमाश उससे समूह लोन किश्त की एकत्रित की गई एक लाख पन्द्रह हजार रुपये की राशि व मोबाइल लूटकर फरार हो गये। वारदात की सूचना शाम 6.40 बजे हमीरगढ़ पुलिस को मिली। पुलिस ने वारदातस्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुये पीडि़त से बदमाशों के बारे में जानकारी ली। आस-पास के इलाकों में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने राजपाल सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।