बाइक से आये दो लोग उठा ले गये 12 साल की बालिका को, पिता को फोन पर दी बेटी को मारने की धमकी

बाइक से आये दो लोग उठा ले गये 12 साल की बालिका को, पिता को फोन पर दी बेटी को मारने की धमकी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खेत से बकरियां लेकर घर जाने के दौरान 12 साल की एक बालिका का बाइक से आये दो लोगों ने अपहरण कर लिया। बालिका के पिता ने जब आरोपितों से फोन पर बात की तो उन्होंने बेटी को जान से मारने की धमकी दे डाली। परेशान पिता ने मांडलगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में रहने वाले महेंद्र मीणा व रामेश्वर मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी का कहना है कि 19 जून को शाम 5 बजे वह, पत्नी सहित खेत पर काम कर रहा था। 12 साल की बेटी खेत से बकरियां लेकर घर जा रही थी, तभी रास्ते में उक्त दोनों आरोपित बाइक से आये और परिवादी की नाबालिग बेटी को बाइक पर बैठाकर ले गये।

परिवादी का आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह महेन्द्र मीणा जबरन करना चाहता है । नाबालिग को इन आरोपितों ने एकांत में छिपा रखा है। ये आरोपित नाबालिग को बैच भी सकते हैं। उधर, परिवादी ने आरोपितों से फोन पर बात की तो उन्होंने नाबालिग बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story