बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़-: कोर्ट परिसर से चोरी हुई बाइक से खुला राज, 12 मोटरसाइकिलें बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद कर चित्तौडग़ढ़ जिले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट परिसर से बाइक चोरी, फिर खुली पूरी परत
मामला 14 जनवरी 2026 का है, जब चमन चौराहा, बीगोद निवासी सिकन्दर पुत्र अब्दुल गनी लुहार ने मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि वह आवश्यक कार्य से मांडलगढ़ कोर्ट गया था, जहां कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की गई।
तकनीकी जांच में फंसे चोर
मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने चोरी की कड़ी को जोड़ते हुए दो शातिर चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों में चित्तौडग़ढ़ जिले के पारसोली के कुम्हार मोहल्ला निवासी राजकुमार मेवाडा 40 पुत्र हीरालाल मेवाडा और गणेशचौक पारसोली निवासी सद्दाम हुसैन 32 पुत्र मुनीर अहमद शेख शामिल हैं।
पूछताछ में उगला राज
गिरफ्तारी के बाद सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों आरोपितों ने सिर्फ मांडलगढ़ ही नहीं बल्कि चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा के विभिन्न इलाकों से कुल 12 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 11 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। इनमें कोर्ट परिसर, कस्बा मांडलगढ़, गोवटा माताजी क्षेत्र, कपासन, पारसोली और बिगोद सर्कल से चोरी की गई बाइक शामिल हैं।
चोरी कर बेचने की थी तैयारी
जांच में सामने आया कि आरोपित लंबे समय से बाइक चोरी कर उन्हें बिना नंबर प्लेट के बेचने की फिराक में थे। मोटरसाइकिलों के इंजन और चेसिस नंबरों के आधार पर चोरी की पुष्टि हुई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किसी बड़े वाहन चोरी नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।
