सेवा नियम लागू नहीं हुये तो 12 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायक कार्मिक सीएम हाउस तक निकालेंगे संकल्प यात्रा

X
By - bhilwara halchal |5 May 2025 3:39 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोविड स्वास्थ्य सहायककार्मिकों के एमएचवीएफ के नियम लागू करने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो 20 मई को संकल्प यात्रा निकाली जायेगी, जो सीएम हाउस तक जायेगी।
सीएम को लिखे पत्र में बताया गया है कि निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वारा तीन वर्ष से लंबित मांग जो कि एमएचवीएफ कार्मिकों की नौकरी बहाली के लिए आज तक कुछ नहीं किया। इससे हतास होकर संघ ने एमएचवीएफ के सेवा नियम जल्द लागू नहीं करने पर प्रदेशभर के कोविड स्वास्थ्य सहायक कार्मिक 20 मई को पैदल संकल्प यात्रा निकालेंगे। यह संकल्प यात्रा किशनगढ़ बाईपास से सीएम हाउस, जयपुर तक निकाली जायेगी। इसमें 12 हजार कार्मिक शामिल होंगे।
Next Story
