डीएसटी व पुलिस की खारी नदी में दबिश, 12 वाहन जब्त, आठ गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन । जिला विशेष टीम और शंभुगढ़ थाना पुलिस ने देर रात खारी नदी में दबिश देकर एक दर्जन वाहन जब्त कर 8 लोगोंं को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियाओं में खलबली मची है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला विशेष टीम ने शंभुगढ़ थाना पुलिस के साथ बीती देर रात जीवार इलाके में स्थित खारी नदी में दबिश दी। जहां बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी दोहन करते मिले। टीम ने मौके से आठ डंपर, 3 जेसीबी और एक एलएनटी मशीन जब्त कर मौके पर मिले शकील मोहम्मद पुत्र लाल खां, दूदसिंह पुत्र भंवरसिंह रावत, राजेंद्र सिंह पुत्र अनोप सिंह रावत, भैंरूसिंह पुत्र पप्पूसिंह रावत, महावीर पुत्र पांचूराम भील, हरीश पुत्र धन्नाराम भील, सुरेंद्र पुत्र सांवर रैगर व विनोद पुत्र मदन नायक को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के कालूराम धायल आदि शामिल थे।

बजरी के दो डंपर जब्त, एएसपी ने की कार्रवाई

उधर, शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य ने शुक्रवार को बजरी परिवहन करते दो डंपर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये डंपर पारोली, कोटड़ी कीे ओर से बजरी भरकर शाहपुरा आ रहे थे।

Next Story