छलक गया 12 फीट की क्षमता का लडक़ी बांध, कोठारी में पानी की आवक जारी, अब मेजा की बारी

X

भीलवाड़ा बीएचएन। कभी भीलवाड़ा की लाइफ लाइन रह चुके मेजा बांध के लिए खुशखबरी है। रायपुर क्षेत्र का लडक़ी बांध शनिवार दोपहर छलक गया। बांध पर चादर चल गर्ई है। साथ ही कोठारी नदी में पानी की आवक बनी हुई है। बता दें कि मेजा बांध भरने में लडक़ी बांध का अहम योगदान रहता है। ऐसे में लडक़ी बांध के छलकने से मेजा भरने की उम्मीद जगी है।

बता दें कि राजसमंद जिले में पिछले दिनों से लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते कोठारी नदी में पानी की आवक बनी। इसके चलते कोठारी नदी का पानी लडक़ी बांध में आया। 12 फीट क्षमता का यह बांध शनिवार दोपहर करीब 12 बजे छलक गया। लडक़ी बांध भरने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। यह पानी पेयजल के साथ सिंचाई के काम आता है। अच्छी बरसात होने पर पानी आगे बढ़ेगा और यह मेजा बांध तक पहुंचेगा। हालांकि मेजा बांध तक रास्ते में कई एनीकट हैं। उनके भरने के बाद ही पानी आगे बढ़ेगा। उधर, लडक़ी बांध भरने की खबर सुनकर ग्रामीण बांध पर पहुंचने लगे हैं। इसे देखते हुये रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा भी मय जाब्ता बांध पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बांध पर पुलिसकर्मी लगाये गये हैं।

Next Story