शहर में बेखौफ बदमाश-व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर लूटे 12 लाख रुपए, दहशत में लोग

शहर में बेखौफ बदमाश-व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर लूटे 12 लाख रुपए, दहशत में लोग
X

7भीलवाड़ा विजय /पिंकू। शहर में बदमाश कितने बेखौफ हैं। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार रात शहर के शास्त्री नगर इलाके में देखने को मिला, जहां स्विफ्ट कार से आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान से घर लौट रहे पिता पुत्र पर सरेआम हमला कर 12 लाख रुपए की नगदी लूट ली। लूट को अंजाम देकर बदमाश बिना किसी डर के वहां से निकल गए। उधर, लूट की खबर से शहर के व्यापारियों के साथ ही वारदात स्थल के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी धर्मदास मगनानी की शहर के बाजार नंबर दो में मीनाक्षी स्टोर नाम से शॉप है, जहां इनका बीडी सिगरेट का बिजनेस है।

धर्मदास ने BHN को बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार रात को वे अपनी शॉप से 10 से 12 लाख रुपए कैश लेकर स्कूटर से घर के लिए रवाना हुए। साथ में बेटा सुनील भी था। पिता पुत्र स्कूटर से घर के नजदीक पहुंचे थे कि पहले से स्विफ्ट गाड़ी लेकर खड़े 5 से 6 बदमाशों ने पिता पुत्र को रोक लिया। डंडों से लैस इन बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की ओर नगदी रखा बैग लूटकर ये बदमाश वहां से कार में सवार होकर फरार हो गए। मकरानी ने हल्ला मचाया तो वहां भीड़ जुट गई। इसके बाद जैसे तैसे वे अपने घर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना मिलने पर एक जवान मौके पर पहुंचा। इसके बाद थाना अधिकारी सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने व्यापारी पिता पुत्र से वारदात की जानकारी ली। साथ ही लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने का काम भी शुरू किया है। फिलहाल इस वारदात को लेकर पुलिस के हाथ लुटेरो का कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, सरेआम व्यापारी पिता पुत्र के साथ लूट की यह खबर आग की तरह शास्त्री नगर ही नहीं बल्कि पूरे शहर में फैल गई। शहर के व्यापारियों के साथ ही क्षेत्रीय बाशिंदे भी दहशत में आ गए है।

Next Story