जैसलमेर के बाद फिर बड़ा हादसा: हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग; 12 लोगों की मौत

X



चिन्नाटेकुर के पास दोपहिया से टकराने के बाद लगी आग, बस में सवार थे 40 यात्री

कुरनूल (आंध्र प्रदेश)।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद जा रही एक निजी बस के दोपहिया वाहन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बाइक सवार भी शामिल है। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। जबकि अन्य सूत्र ये आंकड़ा 25 का बता रहे हे।

बस में सवार थे लगभग 40 यात्री

पुलिस के अनुसार, बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल बस से टकरा गई। बताया गया कि बाइक का ईंधन कैप खुला हुआ था, जिससे टक्कर के बाद ईंधन रिसने लगा और बस के नीचे आग भड़क गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई।

कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने जानकारी दी कि लगभग 19 यात्री, जिनमें दो बच्चे और दो चालक भी शामिल हैं, इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। घायल यात्रियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ह


चंद मिनटों में जलकर राख हुई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए। जब तक दमकलकर्मी पहुंचे, वाहन पूरी तरह जल चुका था।


पुलिस ने बताया कि मृतकों में अधिकतर की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा

> “कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुई बस आग दुर्घटना की खबर से मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। राज्य सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।”


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्त किया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस दर्दनाक घटना पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया —

> “आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

प्रशासन ने शुरू की जांच

स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने बस के मलबे को हटाने का कार्य पूरा कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए तकनीकी टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि ईंधन रिसाव और शॉर्ट सर्किट से आग तेजी से फैली।

पिछले दिनों राजस्थान में जिंदा जल गए थे 26 यात्री

पिछले दिनों ऐसा ही एक जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर 14 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे हुआ था, जब चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में भी 22 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। ओर अब तक 26 लोग मारे गए हे।

आग लगने से बस का गेट लॉक हो गया था, ऐसे में लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। लोग कांच तोड़कर कूदे और जान बचा लेने की गुहार लगाते रहे। आर्मी ने JCB लगाकर बस का गेट तोड़ा और लोगों का रेस्क्यू किया था।

Next Story