नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े वारदात-: होटल के बाहर बोलेरो का शीशा तोडक़र दो बदमाश ले उड़े 12 तोला सोना, पूरी घटना CC TV में कैद

भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित ग्रीन प्लाजा होटल के बाहर सोमवार दोपहर उस वक्त खलबली गई, जब मंदसौर निवासी परिवार की बोलेरो का शीशा तोडक़र दो बदमाश 12 तोला सोना लेकर फरार हो गए। वारदात होटल के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
होटल में खाना खाते वक्त हुई चोरी
मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी मंसूरी परिवार आगूंचा जा रहा था। रास्ते में उन्होंने हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बने ग्रीन प्लाजा होटल पर भोजन करने के लिए बोलेरो खड़ी की। इसी दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने बड़ी सफाई से बोलेरो का शीशा तोड़ा और उसमें रखे पर्स से 12 तोला सोना चुरा लिया।
भीलवाड़ा की ओर भागे बदमाश
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भीलवाड़ा की दिशा में फरार हो गए। भोजन के बाद जब परिवार बाहर आया तो उन्हें चोरी का पता चला और तुरंत हमीरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सीसी टीवी में कैद हुई वारदात, नाकाबंदी
थाना प्रभारी राजूराम काला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दोनों करीब 40 वर्षीय बदमाशों की तस्वीरें साफ नजर आईं। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई और तलाश शुरू की।
दो संदिग्ध हिरासत में
हमीरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद दो संदिग्धों को डिटेन किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। चोरी गया सोना शमीम पत्नी मेहमूद मंसूरी का बताया जा रहा है।
