आज से राजस्थान सहित 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया शुरू,51 करोड़ मतदाता होंगे शामिल, 7 फरवरी को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट

जयपुर। राजस्थान सहित देश में मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग (ECI) ने 12 राज्यों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision - SIR) की शुरुआत की है। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जुड़ेंगे, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे और गलत जानकारियों को सुधारा जाएगा।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, गोवा, राजस्थान, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में से चार तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल व प. बंगाल में अगले साल मार्च से मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। बाकी में भी दो से तीन वर्षों में चुनाव होंगे। इन सभी में कुल 51 करोड़ मतदाता हैं।
असम में अलग से होगी घोषणा
एक अन्य राज्य असम में भी मार्च-अप्रैल में चुनाव होने हैं, लेकिन वहां मतदाता सूची के संशोधन की घोषणा अलग से की जाएगी क्योंकि राज्य में नागरिकता सत्यापन के लिए सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, नागरिकता अधिनियम का एक प्रावधान असम पर लागू था। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एसआईआर के इस चरण की घोषणा करते हुए कहा था, नागरिकता अधिनियम के तहत असम में ना
जानकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया में करीब 51 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह अभियान 4 नवंबर से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगा, जब अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र नागरिकों को शामिल किया जाए। वहीं, विशेष अभियान दिवसों पर मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर बूथ स्तर अधिकारी (BLO) मौजूद रहेंगे, ताकि लोग आसानी से अपना नाम जुड़वा सकें या संशोधन करा सकें।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम आने वाले लोकसभा चुनाव 2026 की दिशा में एक महत्वपूर्ण तैयारी माना जा रहा है।
