​चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: 12,000 रुपये से अधिक लुढ़के दाम

​चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: 12,000 रुपये से अधिक लुढ़के दाम
X


​नई दिल्ली/भीलवाड़ा। गुरुवार, 22 जनवरी को भारतीय सर्राफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमत सुबह 10 बजे के आसपास अचानक 12,000 रुपये से ज्यादा टूट गई,

​क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?

​बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस गिरावट के पीछे तीन मुख्य कारण हैं:

​भू-राजनीतिक तनाव में कमी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड मुद्दे पर अपने रुख में नरमी लाने और यूरोपीय संघ पर टैरिफ की धमकी को फिलहाल टालने से वैश्विक बाजार में स्थिरता आई है।

​प्रॉफिट बुकिंग: पिछले कुछ दिनों में चांदी की कीमतों ने ऐतिहासिक ऊंचाई (3 लाख रुपये के पार) को छुआ था। आज निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर जमकर मुनाफावसूली की।

​डॉलर में मजबूती: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश (Safe-haven) के रूप में सोने और चांदी की मांग में कमी आई है।

​सोने का हाल

​चांदी के मुकाबले सोने में गिरावट थोड़ी सीमित रही है। 24 कैरेट सोना मामूली कमजोरी के साथ 1.55 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है।

​व्यापार, निवेश और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें आपके क्षेत्र की समस्या के साथ ही अन्य समाचार भेजे 9829041455 पर।

Next Story