सी.बी.एन. की बड़ी कार्रवाई- बाड़े से 1221 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद, बाइके और पिकअप को जब्त, तीन गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ / कोटा । राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों ने 16 जून 2025 को चित्तौड़गढ़ जिले के गांव जयसिंहपुरा में स्थित एक बाड़े पर छापा मारकर कुल 1221.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद करने के साथ ही एक बाइक और एक पिकअप को जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल, के सुपरविजन में की गई।
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया की टीम को विशेष सूचना मिली की जयसिंहपुरा में एक बाड़े पर अवैध डोडा चूरा से भरी एक पिकअप खड़ी है। सी.बी.एन, चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों की एक टीम ने इस पर कार्यवाही करते हुए बाड़े पर छापा मारकर कुल 1221.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, अवैध डोडा चूरा, एक बाइक और एक पिकअप को जब्त कर तीन व्यक्तियों को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया । आगे की जांच जारी है।
बुन्देल ने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होने बताया की यदि किसी के पास नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर संर्पक कर सकता है या ई मेल [email protected] पर जानकारी साझा कर सकता है। जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
