कोटड़ी पुलिस की कार्रवाई-: क्रेटा कार से 126 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

क्रेटा कार से 126 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । डीएसटी की सूचना पर कोटड़ी पुलिस को पीछे लगा देखकर तस्कर क्रेटा कार छोडक़र फरार हो गये। कार में 126 किलो 500 ग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को डीएसटी से तस्करी की सूचना पर कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा ने पुलिस जाब्ते के साथ एक क्रेटा कार का पीछा किया। पुलिस को पीछे लगा देखकर तस्कर, मंशा गांव के जंगल में कार को छोडक़र पैदल ही भाग निकले। पुलिस ने आस-पास के इलाके में तस्करों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने जब इस क्रेटा कार की तलाशी ली तो उसमें 60 पैकेट में गांजा मिला। पुलिस ने वजन करवाया तो गांजा 126 किलो 500 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा सहित कार को जब्त कर लिया। अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुटी है।

Next Story