गुम हुये 13 मोबाइल और रिफंड कराई ऑन लाइन फ्रॉड की राशि सौंपी, शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई

गुम हुये 13 मोबाइल और रिफंड कराई ऑन लाइन फ्रॉड की राशि सौंपी, शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की साइबर पुलिस ने ऑन लाइन फ्रॉड की राशि 75 हजार रुपये पीडि़त के खाते में रिफंड कराने के साथ ही 13 मोबाइल भी बरामद कर लौटाये हैं।

शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवत के निर्देश और एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने लोगों के गुम हुये 13 मोबाइल बरामद किये हैं। यह बरामदगी आस-पास इलाकों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से की गई। इन 13 मोबाइल की कीमत दो लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा साइबर फ्रॉड राशि 75 हजार रुपये भी साइबर क्राइम पुलिस पोर्टल की मदद से पुन: परिवादी के खाते में रिफंड करवाये हैं। पुलिस का कहना है कि यह फ्रॉड आगरिया के सांवराराम पुत्र सोनाथ जाट के साथ हुआ था। पुलिस ने जाट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये बिहार के गया जिले के बालवा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से यह राशि रिफंड करवाई गई। इस कार्रवाई में साइबर सैल शाहपुरा के कांस्टेबल समर्थ का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा पुलिस टीम में दीवान मुकेश कुमार, राधेश्याम, विष्णु, सूर्यवीर सिंह, लालाराम शामिल थे।

Next Story