भीलवाड़ा जिले के 138 हेड कांस्टेबल बने सहायक उप निरीक्षक

भीलवाड़ा,BHN.भीलवाड़ा जिले के पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल है। जिला पुलिस लाइन में आयोजित परीक्षा परिणाम के अनुसार कुल 138 हेड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक (ASI)के पद पर पदोन्नति दी गई है।
बता दें कि 27 व28 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल से एएसआई पद के लिए योग्यता आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न थानों से लगभग 190 हेड कांस्टेबलों ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम में 186 हेड कांस्टेबल सफल घोषित हुए।
इसके बाद 31 अक्टूबर शुक्रवार को पुलिस लाइन अजमेर में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर द्वारा अंतिम परिणाम जारी किया गया।
परिणाम के अनुसार जिले के विभिन्न थानों एवं पुलिस कार्यालयों में कार्यरत 138 हेड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद पर पदोन्नत किया गया।
पदोन्नति प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से सुनील शर्मा (प्रतापनगर), गजराज,अभिषेक राठौर (त्वरित अनुसंधान दल), महावीर सिंह, सुरेश पाठक (महिला थाना), विक्रम सिंह,मुकेश शर्मा (CID), पिंकी शर्मा, मीना चौधरी, सुनील बेनीवाल (बड़लियास), बाबुलाल पालीवाल,श्रवण विश्नोई (आसींद), हनुमान जाखड़, अशोक कड़वा, हरीश शर्मा, विजय यादव, अनिल (बनेड़ा), नवरतन शर्मा, भारमल जाखड़, गोपाल लाल फूलियाकलां, शिवराज सखाड़िया रायपुर, कानाराम प्रजापत सहित अन्य हेड कांस्टेबल शामिल हैं। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद जिलेभर के पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है।
