मंदिर के टूटे ताले, चांदी के 14 छत्र व घी चुरा ले गये चोर, थाने में जाब्ते का टोटा, नहीं लग पा रहा है चोरियों पर अंकुश

मंदिर के टूटे ताले, चांदी के 14 छत्र व घी चुरा ले गये चोर, थाने में जाब्ते का टोटा, नहीं लग पा रहा है चोरियों पर अंकुश
X

धनोप राजेश शर्मा । फूलियाकलां थाने के गणपतिया खेड़ा स्थित एक मंदिर के ताले तोडक़र चोर चांदी के 14 छत्र चुरा ले गये। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में रोष है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गणपतिया खेड़ा गांव मे खेड़ा हेतम रोड स्थित भगवान देवनारायण मंदिर के बीती रात चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोरों ने भगवान की मूर्तिरूों पर लगे दो किलो चांदी के 14 छत्र चुरा लिये। इसके अलावा परिसर में ही रखी आलमारी के ताले तोडक़र चोरों ने तीन से चार किलो देसी घी और शक्कर भी चुरा ली। शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर गये पुजारी महावीर को वारदात का पता चला तो उसने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखा और महावीर से रिपोर्ट लेकर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज चेक कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जाब्ते की कमी

उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि फूलियाकलां थाने में पर्याप्त पुलिस जाब्ता नहीं होने से न केवल थाने के कार्य बल्कि गश्त व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ये ही वजह है जिससे चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Next Story