डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे के बढ़ते कदम:: मोबाइल ऐप से 14 से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर अब मिलेगी 3% की सीधी छूट

मोबाइल ऐप से 14 से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर अब मिलेगी 3% की सीधी छूट
X



भीलवाड़ा हलचल रेलवे प्रशासन ने डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने और स्टेशनों पर लगने वाली यात्रियों की लंबी कतारों को छोटा करने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लिया है। अब यात्रियों को 'रेलवन' (RailOne) मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी। यह सुविधा आगामी 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक तौर पर लागू होने जा रही है।

छह माह के लिए लागू होगी योजना

रेलवे द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह रियायती योजना 14 जनवरी से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक, यानी कुल छह महीने की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले फीडबैक के आधार पर सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) मई माह में अपनी समीक्षा रिपोर्ट पेश करेगा, जिसके बाद इस योजना को भविष्य में स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जाएगा।

किन माध्यमों पर मिलेगी छूट?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह 3% की सीधी छूट उन सभी यात्रियों को मिलेगी जो यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग करेंगे।

* सीधी छूट: भुगतान करते समय ही टिकट की राशि में 3% की कटौती कर दी जाएगी।

* आर-वॉलेट (R-Wallet): जो यात्री आर-वॉलेट से भुगतान करना पसंद करते हैं, उन्हें पहले की तरह 3% बोनस कैशबैक का लाभ मिलता रहेगा।

> "रेलवे का मुख्य उद्देश्य नकद लेन-देन को कम करना और टिकटिंग व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व सुगम बनाना है। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा।" > — रेलवे आधिकारिक सूत्र

>

स्टेशनों पर भीड़ से मिलेगी निजात

वर्तमान में भीलवाड़ा सहित देश के कई बड़े स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में लगना पड़ता है। इस नई पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक यात्री मोबाइल ऐप की ओर रुख करेंगे, जिससे न केवल खिड़कियों पर भीड़ कम होगी, बल्कि यात्री अपनी यात्रा के कुछ मिनट पहले भी आसानी से टिकट सुरक्षित कर सकेंगे।

क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर के

Tags

Next Story