पिकअप से 14 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार, लाइसेंसी शर्तों के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई

पिकअप से 14 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार, लाइसेंसी शर्तों के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कारोई थाना पुलिस ने पिकअप में लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर परिवहन की जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी सहाडा रोशन पटेल के निकटतम सुपरविजन में कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने मय जाब्ता एनएच 758 अस्थाई पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान रात दो बजे भीलवाडा की तरफ से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोका। पूछताछ करने पर चालक ने खुद को बागौर थाने के जोरावरपुरा निवासी भंवर सिंह 23 पुत्र नंदसिंह दरोगा बताया। चालक ने पूछताछ में पिकअप में अंग्रेजी शराब भरी होने की बात कही। उसने लाइसेंस व परमिट पेश किया, जिसके तहत यह शराब भीलवाड़ा गोदाम से भरी गई और आसींद, पीपलूंद, जहाजपुर की दुकानों में खाली होनी थी। चालक ने यह भी कबूल किया कि उसे भीलवाड़ा निवासी मगंल वेष्णव ने कहा कि यह माल लेकर गंगापुर पहुंचने के बाद मोबाईल पर वार्तालाप कर उसके बताये हुए स्थान पर खाली करना था । पिकअप में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 173 कटर््न मिले। पुलिस ने लाइसेंसी शर्तों का दुरुपयोग करने पर पिकअप सहित शराब जब्त कर आरोपित भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई ओमप्रकाश मीणा, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह शामिल थे।

Next Story