जिले में 14 लाख 76 हजार खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थी, ई-केवाईसी के लिए लग रही भीड़
भीलवाड़ा। राशन से गेहूं वितरण के दौरान गड़बडिय़ों की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अलर्ट मोड पर है, जिसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर जिले में करीब 14 लाख 76 हजार खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। 50 प्रतिशत तक काम भी पूरा हो चूका है। ई-केवाईसी के लिए पहले 30 जून तक अंतिम तारीख थी, लेकिन इसे बढाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है, यदि उक्त समय तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो खाद्य सुरक्षा सूची से अपने आप नाम कट सकता है। हालाँकि की आधिकारिक रूप से फ़िलहाल राशन डीलरों तक यह सूचना नहीं पहुंची है लेकिन संभावना है की दो तीन दिन में बढ़ी हुई तारीखों का ऐलान हो जायेगा।
सुबह से लग जाती है भीड़
शहर में चपरासी कॉलोनी में पानी की टंकी पार्क के सामने स्तिथ राशन की दुकान पर गुरुवार सुबह भी काफी भीड़ जमा थी। सभी लोग ई-केवाईसी करवाने के लिए पहुंचे थे। डीलर गोपाल शर्मा ने बताया की बड़ी संख्या में लोग रोजाना सुबह से ई-केवाईसी करवाने के लिए आ रहे है। जिनके फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे है उनके लिए आईरिश मशीन की सुविधा भी है, जिसका उपयोग खासकर बुजुर्गो और 5 वर्ष से बड़े बच्चे जिनकी उंगली के निशान नहीं आने पर आँखों की निशानी ली जाती है।
अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लगेगा तो यूनिट कट जाएगा
राशन कार्ड में चढ़े पूरे परिवार के सदस्यों का भी ई-केवाईसी के लिए अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगाया जाएगा। अगर अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लग रहा है तो राशन कार्ड से यूनिट कट जाएगा। जिसके बाद उस सदस्य को राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन कार्य शहर सहित जिलेभर में चल रहा है। कार्डधारक प्रतिदिन डीलर के यहां पर पहुंचकर केवाईसी करा रहे है। इसके साथ ही परिवार के जिस सदस्य का अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लगेगा, उसका कार्ड पर मिलने वाला राशन काट दिया जाएगा। कार्ड धारक पहुंचकर अपनी केवाईसी करा रहे है। विभाग की ओर से राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण करने के साथ ही राशन कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों का अंगूठा लगवाकर सत्यापन कर लें, कि आधार कार्ड से लिंक उपभोक्ताओं का ही नाम राशनकार्ड में चढ़ा हैं या नही।
आधार सीडिंग की अवधि बढ़ी
जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने बताया की जिले में कुल 14 लाख 76 हजार लाभार्थी ऐसे है जो NFSA के तहत मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है जिनकी ईकेवाईसी होनी है, अब तक करीब 50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों की ईकेवाईसी का काम हो चूका है। उन्होंने बताया की आधार सीडिंग की तारीख बढाकर 30 सितम्बर कर दी गई है, संभावना है की ईकेवाईसी की तिथि भी आगे बढ़ जाएगी, जैसे ही सूचना मिलेगी बताया जायेगा।
फर्जीवाड़े पर लग पाएगी रोक
जिला रसद अधिकारी मिश्रा ने बताया की गेहूं व अन्य सामग्री के वितरण के वक्त गड़बडिय़ों की शिकायत के बाद अब विभाग की ओर से वितरण में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्धेश्य से ई-केवीईसी सिस्टम की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। विभाग अब उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से जिलें में पात्र लाभार्थियों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करके देखेगा की वास्तव में कितने लोग है जो कि पात्र है, जिनको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद विभाग राशनकार्ड से नाम भी कट कर सकता है। ई-केवाईसी होने के बाद उनका भी नाम राशनकार्ड में से हट जाएगा, जिनकी मौत हो गई और उनके परिजन उनके नाम का राशन यानि गेहूं उठाकर उपभोग कर रहे है। यही नहीं कई खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों में ऐसे कई नाम जुड़े हुए हैं, जिनकी बेटियों की शादी हुए कई वर्ष हो गए। ई-केवाईसी होने के बाद उनके नाम स्वत: ही खाद्य सुरक्षा सूची से हट जाएंगे।