टेंपो में बने गुप्त चैंबर में भरा 141 किलो डोडा-चूरा बरामद, जौधपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

टेंपो में बने गुप्त चैंबर में भरा 141 किलो डोडा-चूरा बरामद, जौधपुर के दो तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिना नंबरी टाटा टेंपो के पीछे ट्रॉली में बनाये गये गुप्त चैंबर तस्करी कर जौधपुर ले जाया जा रहा 141 किलो 890 ग्राम डोडा-चूरा पकड़ा गया। इस मामले में जौधपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगरोप पुलिस ने यह कार्रवाई मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान की।

सूत्रों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के आदेश से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी पारस जैन के निर्देशन और डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना ने चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर मंडपिया स्टेशन पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस टीम ने चित्तौडग़ढ़ की ओर से आये एक बिना नंबरी टाटा टेंपो को रोका। उसमें दो लोग सवार थे। पूछताछ में चालक ने खुद को जौधपुर जिले के कासती निवासी ओमाराम 25 पुत्र भगाराम जाट व उसके साथी ने खुद को सेवकीकलां निवासी राधेश्याम 22 पुत्र जोगाराम मेघवाल बताया। पुलिस ने टेंपो के पीछे बनी खाली ट्रॉली का बारिकी से निरीक्षण किया तो उसमें एक गुप्त चैंबर मिला, जिसमें डोडा-चूरा भरा था। पुलिस ने डोडा-चूरा कब्जे में लेकर वजन करवाया जो 141 किलो 890 ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित टेंपो जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया, जिसकी अग्रिम जांच पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह को सौंपी गई है। प्रारंभिकतौर पर पता चला कि ये आरोपित उक्त डोडा-चूरा तस्करी कर जौधपुर की ओर ले जा रहे थे। उधर, इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ सचिन कुमार शांतिलाल, सुरेश कुमार, दिनेश, राजकुमार, चालक भगवान लाल शामिल थे।

Next Story