पुलिस ने कार से जब्त की 14.775 किलो चांदी, कीमत लगभग 50 लाख रुपए

हनुमानगढ़। वर्तमान में चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने एक कार से 14 किलो 775 ग्राम चांदी जब्त की है। इस कार्रवाई को बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, भारतमाला रोड पर कार चालक सुभाष चंद्र सोनी को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 14.775 किलो चांदी बरामद की, जिसका बिल चालक प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने धारा 106 बीएनएस के तहत चांदी को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी।

टाउन थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम कार चालक से लगातार पूछताछ कर रही है। कार के दस्तावेज सही पाए जाने पर वाहन को छोड़ दिया गया। वर्तमान बाजार भाव के अनुसार जब्त चांदी की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

Next Story